- 20 जनवरी की रात देवास के आवासनगर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर वारदात करने का किया था प्रयास
- घटना के 48 घंटे के भीतर गिरोह के पांच सदस्य ग्वालियर से गिरफ्तार
- करीब एक दर्जन वारदातें कबूली
- हरियाणा के नूह जिले का रहनेवाला है गिरोह
- बैंक और एटीएम के करते हैं अपराध, ATM कार्ड हथियाकर धोखाधड़ी भी करते रहे है आरोपी
- देवास एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने किया पत्रकार वार्ता में खुलासा
देवास। मध्य प्रदेश के देवास के आवास नगर में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर 20 जनवरी की रात डकैती का प्रयास कर रहे बदमाश पुलिस पेट्रोलिंग को देख वारदात को अंजाम नहीं दे सके और भाग निकले। पुलिस ने रात में ही CCTV फुटेज निकाले, जिसमे एक कार को ट्रेस कर लिया गया। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को ग्वालियर से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। गिरोह के पांचों सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। यह गिरोह हरियाणा के मेवात क्षेत्र का है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने देश के विभिन्न इलाकों में करीब दर्जन वारदातेन करना कबूल किया है। देवास SP डॉ शिव दयाल सिंह ने प्रेसवार्ता में मामले का खुलासा किया है।
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 20 जनवरी की रात बदमाशों ने आवास नगर स्थित ATM को गैस कटर की मदद से काट दिया। इसके पहले बदमाशों ने CCTV कैमरों कर कालिख स्प्रे कर दी, ताकि पहचान में न आये। पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ियों को घूमते देख बदमाश वहां से कोई राशि नहीं ले जा सके। घटना की जानकारी रात में ही पुलिस को लगी तो CCTV फुटेज खंगाले गए, जिसमे ATM कक्ष में घुसने के पहले के फुटेज पुलिस को मिले, जिसमें एक ब्रेजा कार नजर आई। पुलिस ने मक्सी बायपास के फुटेज देखे तो ऑरेंज मिंट कलर की कार ट्रेस हुई। फिर क्या था, पुलिस की टीम बनाकर घेराबंदी के लिए लगाई गई। देवास पुलिस की एक पुलिस टीम जो गोरखपुर से लौट रही थी उसे ब्यावरा में ही रोक कर जिम्मेदारी सौंपी गई। ग्वालियर पुलिस की भी मदद ली गई और इस गिरोह को धर दबोचा गया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.