Friday 22 January 2021

Dewas - नाबालिक का अपहरण व दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 20 साल की जेल | Kosar Express

 


देवास। तेरह माह पूर्व नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर युवक ले गया था, जहां युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था। युवक को पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार किया, साथ ही पुलिस युवती को भी लेकर आई। इसके बाद प्रकरण को न्यायालय में पेश किया गया जहां विशेष न्यायाधीश ने आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 10 हजार रूपए के आर्थिक दंड से दंडित किया है।
औघोगिक थाना क्षेत्र ने युवती के परिजनों की रिपोर्ट पर पहले अपराध क्रमांक 883/2019 धारा 363 में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद आरोपी के मिलने के बाद धारा 376 (2) (एन). 376 (3) भादवि एवं लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम में अपराध दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया था। जहां न्यायाधीश विकास भटेले विशेष न्यायाधीश (पास्को एक्ट 2012 ) के न्यायालय द्वारा आरोपी विजय उर्फ विज्जु पिता मुन्नालाल उम्र 23 साल निवासी नई आबादी बालगढ़ देवास को दोष सिद्ध पाये जाने पर 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
यह था मामला
दिनांक 04.12.2019 को आरोपी विजय उर्फ विज्जु पिता मुन्नालाल उम्र 23 साल निवासी नई आबादी बालगढ देवास का नाबालिग 15 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा कर ले गया व उसके साथ दष्कर्म किया। जिसके विरुद्ध औद्योगिक थाने पर अपराध क्रमांक 883/2019 धारा 363 के तहत अपहरण की रिपोर्ट पीडि़ता के परिजनों ने कराई थी। आरोपी के मिलने के बाद धारा 376 (2) (एन), 376 (3) भादवि एवं लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम में अपराध दर्ज कर अनुसंधान के दौरान आरोपी विजु उर्फ विजय को गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही औघोगिक पुलिस के द्वारा की गई थी। जिसके बाद न्यायालय में उक्त प्रकरण विचाराधीन था, प्रकरण को लेकर 21 जनवरी 2021 को न्यायाधीश विकास भटेले, विशेष न्यायाधीश(पास्को एक्ट 2012) न्यायालय द्वारा आरोपी विजय उर्फ विज्जु पिता मुन्नालाल उम्र 23 साल निवासी नई आबादी बालगढ देवास को दोषी पाये जाने पर 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। प्रकरण का अनुसंधान उपनिरीक्षक जगदीश पटेल थाना औघोगिक क्षेत्र द्वारा की गई थी। प्रकरण में निरीक्षक अनिल शर्मा द्वारा पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सभी साक्षियों का सफलता पूर्वक परिक्षण कराने में अहम भूमिका निभाई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.