Thursday 17 December 2020

Dewas - गुंडे, बदमाश, दादा भी देख रहे हैं देवास में चुनाव लड़ने के मुंगेरीलाल के हसीन सपने | Kosar Express

 


देवास। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि मप्र के सारे भू माफिया, दादा, तस्कर, गुंडे अपना बोरिया बिस्तर बांध लें, किसी को भी छोड़ा नही जाएगा। एक तरफ तो सरकार का एंटी माफिया अभियान चल रहा है जिसका असर देवास में भी देखने को मिला, फिर भी देवास में आने वाले नगरी निकाय चुनाव को एक खास बात देखने को मिली, गुंडे बदमाश दादा जिनके खिलाफ देवास के थानों में कई प्रकरण दर्ज है वह भी मुंगेरीलाल के हसीन सपने बढ़ -चढ़ कर देख रहे हैं और अपनी दावेदारी कर रहें हैं। अब देखना यह है क्या देवास की जनता या कोई पार्टी ऐसे असामाजिक तत्वों को अपना प्रत्याशी बनाएगी, कई महापौर का सपना देखने वालों को पार्षदी के भी पढ़ रहे हैं लाले।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.