Thursday 26 November 2020

Video | Dewas - इंदौर-भोपाल रोड़ पर अवैध ढाबे को प्रशासन ने तोड़ा, गुंडों और भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई | Kosar Express

 


देवास। भूमाफियाओं और अपराधों में लिप्त गुंडों के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर जो संपत्ति का निर्माण कर रखा है उस पर जिला प्रशासन और पुलिस की जेसीबी का पंजा चलाना शुरू ही गया है। रसूलपुर बायपास पर ग्रीन बेल्ट पर स्तिथ सईद पिता गुल्लू की ग्रीन बेल्ट पर अवैध रूप से निर्मित अली मेवात होटल पर प्रशासन ने कार्रवाई कर जमीदोंज कर दिया। इस दौरान प्रशासनिक अमला और पुलिस बल मौजूद रहा। 


बताया जा रहा है कि सईद के खिलाफ कई मामले दर्ज है। उसे इंदौर पुलिस ने जहरीली शराब के मामले में गिरफ्तार किया था। सईद फिलहाल जेल में जहरीली शराब के मामले में बंद है। वही ग्रीन बेल्ट पर बने वहीद, रईस ओर हमीद के पोलिट्री फार्म पर भी कार्रवाई कर उसे भी तोड़ दिया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.