मंगलवार, 6 अक्टूबर 2020

Video | Dewas - नकली नोट बनाने वाला गिरोह पुलिस की पकड़ में, 2 लाख से अधिक के नकली नोट बरामद | Kosar Express

 


देवास। नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। थाना बैंक नोट प्रेस पुलिस ने नकली नोट चलाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुखबिर सूचना पर विजय गंज मंडी ब्रिज के पास नकली नोट चलाने आए दीपक श्रीवास्तव एवं उसके साथी रोहित परमार को घेराबंदी कर पकड़ा, दोनों की तलाशी लेने पर 500, 100, 200 के असली जैसे दिखने वाले नकली नोट बरामद किए जो कि कुल ₹237000 रुपए थे।


आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई पूछताछ में आरोपी दीपक ने बताया कि देवास गर्ग स्टेट स्थित घर पर उसके कलर पेंटिंग से फोटो कॉपी कर इसके अंदर से नकली नोट की प्रिंट लेकर उन्हें तैयार करता था, साथियों के साथ मिलकर बाजार में चलाता था। आरोपी दीपक के घर से कलर प्रिंटर फोटो कॉपी स्कैनर मशीन एवं पेपर जप्त किए गए। आरोपी दीपक से एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। उक्त उल्लेखनीय सराहनीय कार्य मे थाना बैंक नोट प्रेस पुलिस का विशेष सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.