देवास। सिविल लाईन अतंर्गत शनिवार को इटावा क्षेत्र के पुष्पकुंज कॉलोनी में एक खड़े डामर आयल टैंकर वेल्डिंग के दौरान अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास के लोग डर गए। सूचना पर पहुंची सिविल लाईन पुलिस व नगर निगम की दो दमकल घटना स्थल पर पंहुच फुटे व जले टैंकर में से निकल रही आग को बुझाया गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार को इटावा क्षेत्र के पुष्पकुंज कॉलोनी में डामर ऑयल के खाली टैंकर क्रंमाक MP09HA8287 को वेल्ड किया जा रहा था और वेल्ड करते समय अचानक टैंक फट गया। वेल्डिंग करते समय टैंकर के ढक्कन बंद थे, जिसके कारण गैस का प्रेशर बनने से डामर ऑयल टैंकर की टंकी तेज धमाके के साथ फट गई। टंकी फटने की आवाज से आसपास के प्रतिष्ठानों के खिड़की और दरवाजे हिल गए। साथ ही कुछ घरो में लगे शीशे भी फुट गये। किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.