देवास। नवरात्रि प्रारंभ होते ही पहले ही दिन माता चामुण्डा और मां तुलजा भवानी के दरबार में भक्तों का तांता सुबह से लगना शुरू हो गया। कोई घुटने के बल तो कोई पैदल ही माँ के दरबार मे पहुंचा। बड़ी संख्या में माता के भक्त सुबह की आरती में शामिल हुए। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से माता के भक्त मां के दरबार में शीश झुकाने पहुंचे। नवरात्रि के पहले ही दिन माता का दरबार मां के जयकारों से गुंज उठा।
कोरोना के नियमों का पालन करवाने के लिए प्रशासन की कोई व्यवस्था नजर नही आई। प्रशासन की बड़ी लापरवाही का नजारा देखने को मिला। लोग बिना फेस मास्क लगाये ही माता टेकरी पर नजर आए। सोशल डिस्टेंसिग का भी कोई खास पालन नही हुआ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.