रविवार, 19 जुलाई 2020

Video | Dewas - जिला प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, साथ ही शहर को किया सैनेटाइज | Kosar Express


देवास। जिला प्रशासन नगर निगम टीम और पुलिस ने आज शाम को शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में सेनेटाइजर मशीनें भी फ्लैग मार्च के आगे शहर को सेनेटाइज करते हुए चल रहीं थी।

कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व एसपी डॉ शिवदयाल सिंह ने लोगों से अपील की है अतिआवश्यक जरूरत होने पर ही बाहर निकला जाए, संक्रमण को फैलने से रोकने के दूरी बनाए और मास्क लगाकर रखें। अनलॉक का मतलब अनियंत्रित होना नहीं है।

फ्लैग मार्च थाना कोतवाली से शुरू हो कर तहसील चौराहा, शनि मंदीर, मीरा बावडी, शान्तिपुरा, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, जनता बैंक, नयापुरा, नाहर दरवाजा, भोपाल चौराहा, भोपाल चौराहा, एबी रोड होते हुए उज्जैन चौराहा, ईटावा, बीमा हास्पिटल रोड, चाणक्यपुरी, जयश्री नगर, कैला देवी चौराहा, विकास नगर, बालगढ रोड, बालगढ, तहसील चौराहा होते हुए पुनः कोतवाली आकर समाप्त हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.