Thursday 2 July 2020

Dewas - अवैध डीजल का कारोबार करने वाले आरोपी लाखों के माल के साथ गिरफ्तार | Kosar Express


देवास। थाना औद्योगिक क्षैत्र मे अवैध कारोबार उद्योग की तरह संचालित किये जाते हैं । कारोबारी सट्टा ,जुआ संचालन सहित मादक पदार्थो के व्यपार के लिए भी कुख्यात हैं। अवैध कारोबारियों द्वारा थाना क्षेत्र ही मासिक लेनदेन पर अपना होने का दावा किया जाता रहा है। नवागत एस पी शिवदयालसिंह द्वारा हर "अवैध" पर अंकुश लगाने के दावे और वादे के बाद औद्योगिक क्षेत्र से लाखों का अवैध डीजल कारोबार और आरोपियों की गिरफ्तारी प्रमाण है थाना क्षेत्र की अवैध गतिविधियों का।


दिनांक 29 जून 2020 को मोहम्मद अजीम उर्फ बिट्टू पिता अब्दुल हबीब थाना औधोगिक क्षेत्र जिला देवास, श्याम जाटवा उम्र 35 साल निवासी ग्राम अमलार थाना तलेन जिला राजगढ़ हाल मुकाम मांगलिया क्षिप्रा जिला इन्दौर को अवैध रूप से डीजल का कारोबार करते मय डीजल टेंक जिसमे तीन हजार लिटर डीजल कीमत 40,40,000 रू, टेंकर कीमत 40,00,000 रू सहित रंगे हाथो गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 382/2020 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 4955 के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया। पुलिस अधीक्षक देवास , जगदीश डाबर अति. पुलिस अधीक्षक, अनिल सिह राठौर नगर पुलिस अधीक्षक देवास के मार्ग दर्शन मे विशेष निगरानी रखकर दिनांक 29.6.2020 को थाना औधोगिक क्षेत्र जिला देवास के निरीक्षक अनिल शर्मा द्वारा ईलाका भ्रमण के समय पालनगर नागदा फाटे पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक टेंकर आर.जे.09 जी.बी/8505 से एक व्यक्ति टेंकर का चालाक अपने टेंकर को बायपास पालनगर ब्रिज के नीचे लगाकर लोगो को सस्ते दामो मे डीजल बेच रहा है । सूचना पर राहगीर निक्की उर्फ नईम पिता अल्लारखा 32 साल निवासी छोटी मस्जिद के पास रसुलपुर थाना औधोगिक क्षेत्र जिला देवास राजा पिता अय्यूब शेख 28 साल निवासी रसुलपुर थाना औधोगिक क्षेत्र जिला देवास को लेकर पुलिस मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची और पुलिया की आड़ से गवाहों को दिखाया कि एक व्यक्ति टेंकर क्रमाक॑ आर.जे.09 जी.बी 8505 से एक हरे रंग का पाईप टेंकर मे लगाकर उसमे से डीजल एक नीले रग॑ की केन मे भर रहा था जिसे एक लड़का पकडे हुवे था और दूसरी केन काले रगं॑ की नीचे रखी हुई थी । डीजल की हेराफेरी और बिक्री कर रहे आरोपियों को घेरा बन्दी कर पकड़ा गया । डिजल बेचने वाले से डीजल बिल और डीजल सम्बधित कागजात के बारे मे पूछने पर कोई कागजात नहीं होना बताया गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद अजीम उर्फ बिट्टू पिता अब्दुल हबीब 32 साल निवासी 72 रसुलपुर थाना औधोगिक क्षेत्र जिला देवास का होना बताया गया । दूसरे का नाम श्याम जाटवा पिता दयाराम जाटवा जाति जाटब उम्र 35 साल निवासी ग्राम अमलार थाना तलेन जिला राजगढ का होना बताया गया । आरोपियों का यह कृत्य अति आवश्यक बस्तु का अवैध 'भण्डारण करने पर धारा 3/7 ई.सी.एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध होने से आरोपी मोहम्मद अजीम उर्फ बिट॒ट पिता अब्दुल हबीब के कब्जे से एक टेंकर आर.जे.09 जी.बी/8505 जिसमे 4300 हजार लीटर डीजल भरा हुआ ट्रक की कुल कीमत 20.40.000/रुपये ,एक मोबाईल ओपो कम्पनी नीले रग का व वाहन आर.जे.09 जी.बी/8505 के कागजात, रजिस्ट्रेशन ,फिटनेस मय ड्रायविंग लॉयसेन्स व नगदी 2000/- रुपये ,एक हरा प्लास्टिक पाईप छह फिट 9 इन्च का जप्त किया । आरोपी श्याम जाटवा पिता दयाराम जाटबा जाति जाटब उम्र 35 साल निवासी ग्राम अमलाह थाना तलेन जिला राजगढ़ हाल मुकाम मांगलिया इंदौर को गिरफ्तार किया व आरोपी श्याम जाटब के कब्जे से एक केन नीले रग॑ की जिसमे करीबन 30 लीटर डीजला भरा हुआ व एक केन काले रंग की खाली जप्त कर आरोपियोंको गिरफ्तार किया गया । जप्त टेंकर से एक लीटर डीजल एक बिस्लेरी की बाटल मे निकाल कर सील किया और एक लीटर डिजल केन में से निकाल कर बिस्लेरी की बाटल मे सील किया गया। जप्त कागजात और वाहन क्रमांक आर.जे.09 जी.बी/8505 केन और आरोपियों सहित सउनि के के परमार ,आर.227 अर्पित श्रीवास्तव , आर,248 सतीश सिकरवार शासकीय वाहन और चालक सहित थाना आये । जप्त माल सुपुर्द प्रधान आरक्षक लेखक को किया और जप्त टेंकर मय भरे हुवे डीजल के थाना परिसर मे खड़ा किया गया ।

अवैध कारोबारियों की धरपकड़ करने मे थाना औद्योगिक क्षैत्र के निरीक्षक अनिल शर्मा , सउनि के के परमार , आर.248 सतीश , आर. 227 अर्पित, आर.347 अमरीश सिह, आर.
283 प्रेमनारायण, सैनिक चालक 238 बन्नालाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

उल्लेखनीय है कि औद्योगिक क्षेत्र थाना के अनेक ढाबों पर अवैध शराब, मादक पदार्थो की बिक्री सहित ट्रकों ,टेंकरों से सामान चुराकर या चोरी करवाकर बैचने का काला कारोबार संचालित किया जाता रहा है । अवैध कारोबारियों के संबंध पुलिस और पोलिटिक्स से इतने अच्छे होते हैं कि उनका धंधा आसानी से चलता है। नवागत थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने अवैध कारोबारियों के गिरेबान पर हाथ डालकर नवागत एस पी शिवदयालसिंह के दावे को मजबूती तो दी है लेकिन ये कार्रवाई ट्रेलर है या फिल्म की शुरुआत ? यह समय बताएगा ।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.