देवास। शहर के कुख्यात अवैध कारोबारियों और उनके परिवार से जुड़े युवक, सहयोगियों ने कानून की धज्जियां उड़ाकर होटल उत्सव में नाबालिक से गैंगरेप (सामूहिक बलात्कार) किया और जयपुर ले गये। अवैध कारोबारियों और भाजपा से जुड़े बलात्कारियों में नाबालिग भी शामिल बताए जा रहे हैं। जयपुर से नाबालिग को देवास लाने के बाद पुलिस ने होटल उत्सव के मैनेजर सहित सहयोगी, बालिका और अन्यों को गिरफ्तार किया लेकिन मुख्य आरोपी अवैध कारोबारी कुख्यात गुंडा रोहित उर्फ काली अपने दो साथियों सहित फरार है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने में लाचार है। बालिका की मां, मामा और अन्य पर भारी दबाव बनाने वालों में भाजपा के पूर्व पार्षद संजय दायमा सहित पुलिस का नाम भी बताया जा रहा है। जानकारी यह भी निकल कर आ रही है कि एक और संजय का नाम लाखों रुपये लेकर प्रकरण कमजोर करवाने में लिया जा रहा है। पीड़िता के परिवार दहशत में है और आरोपियों की गिरफ्तारी चाहते हैं। पुलिस मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी में सफल क्यों नहीं है यह भी सवाल है।
देवास। शहर के कुख्यात अवैध कारोबारियों और उनके परिवार से जुड़े युवक, सहयोगियों ने कानून की धज्जियां उड़ाकर होटल उत्सव में नाबालिक से गैंगरेप (सामूहिक बलात्कार) किया और जयपुर ले गये। अवैध कारोबारियों और भाजपा से जुड़े बलात्कारियों में नाबालिग भी शामिल बताए जा रहे हैं। जयपुर से नाबालिग को देवास लाने के बाद पुलिस ने होटल उत्सव के मैनेजर सहित सहयोगी, बालिका और अन्यों को गिरफ्तार किया लेकिन मुख्य आरोपी अवैध कारोबारी कुख्यात गुंडा रोहित उर्फ काली अपने दो साथियों सहित फरार है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने में लाचार है। बालिका की मां, मामा और अन्य पर भारी दबाव बनाने वालों में भाजपा के पूर्व पार्षद संजय दायमा सहित पुलिस का नाम भी बताया जा रहा है। जानकारी यह भी निकल कर आ रही है कि एक और संजय का नाम लाखों रुपये लेकर प्रकरण कमजोर करवाने में लिया जा रहा है। पीड़िता के परिवार दहशत में है और आरोपियों की गिरफ्तारी चाहते हैं। पुलिस मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी में सफल क्यों नहीं है यह भी सवाल है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.