बुधवार, 24 जून 2020

Video | Dewas - पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने निकाली साइकिल यात्रा, कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर दिया ज्ञापन | Kosar Express


देवास। बुधवार को मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला शहर कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर पेट्रोल/डीज़ल की मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार के इस जन विरोधी फैसले के विरोध में साइकिल यात्रा का कार्यक्रम रखा। यात्रा जवाहर चौक कॉंग्रेस कार्यालय से प्रारंभ होकर कलेक्टर कार्यालय तक पहुँची। इसके पश्चात ज्ञापन दिया गया।

शहर अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि विगत कई दिनो से केन्‍द्र एवं प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों मे वृद्घि की जा रही है। कोरोना संकट के इस दौर में आम जनता पर ये मूल्य वृद्धि दोहरी मार है। मोदीजी को बधाई देता हूं कि उन्होंने पेट्रोल के भाव कम कर दिए, पेट्रोल को डीजल के भाव के समान ला दिया। आज कच्चे तेल के भावों में लगातार कमी हो रही है और इन्होंने भाव बढ़ा दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.