सोमवार, 22 जून 2020

Dewas - करोड़ों की दवाई चोरी में जुड़े देवास के तार, नेशनल मेडिकल संचालक पुलिस हिरासत में | Kosar Express


देवास। देवास में पश्चिम बंगाल की पुलिस का आना नेशनल मेडिकल (ईदगाह के पास) संचालक शहीद शेख को हिरासत में लेकर जांच करने की चर्चा मीडिया और शहर में आम हैं। सूत्रों से पता करने पर यह बात सामने आई कि करोड़ों की दवाई से भरा कंटेनर देवास के कंजर गिरोह ने गायब किया है। नेशनल मेडिकल के संचालक शहीद शेख की फोन लोकेशन सोनकच्छ कंजर डेरे के कल्याण के फोन से मिल रही थी। बताया जा रहा है कि नेशनल मेडिकल संचालक ने करोड़ों की दवाई अनेक मेडिकल वालों को बिकवाई और बैची हैं। पश्चिम बंगाल पुलिस को पता चला है कि नेशनल मेडिकल पर अनेक सफेदपोशों का आना जाना था। कंजरो से भी इसके संबंध शहर में चर्चित हो रहे हैं। ड्राइवर परिवार के पास करोड़ों की प्रॉपर्टी का कारण भी कंजरो से दोस्ती बताया जा रहा हैं। इस मामले में एक नंबर के तीन कंटेनर  होने की बात भी सामने आ रही है। पुलिस को RJ 09 GB 9323 नंबर के कंटेनर की तलाश है। स्थानीय पुलिस के असहयोग की बात भी सामने आ रही हैं। बहुत जल्दी इस मामले में बड़ा खुलासा होने की संभावना हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.