Sunday 21 June 2020

Dewas - नाबालिग लड़की का अपहरण कर किया दुष्कर्म, मुख्य आरोपी फरार | Kosar Express


देवास। दिनांक 6.06.2020 को फरियादी बंटी कायस्थ पिता दुलीचंदजी उम्र 38 साल निवासी पत्रकार कालोनी जावरा जिला रतलाम ने अपनी नाबालीग बालिका के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी | नाबालीग बालिका उसकी मोसी रानी निवासी भवानी सागर देवास के यहा पर रह कर पढाई करती थी उसके माता पिता जावरा जिला रतलाम मे रहते है उनसे मिलने गई थी दिनांक 5.06.2020 को नाबालीग सहेली निवासी भवानी सागर द्वारा फोन लगाकर देवास बुलाया था जो अपने पिता बंटी के साथ देवास रेलवे स्टेशन आई थी | उसके बाद से उसके पिता बंटी स्टेशन पर ही इतजार करते रहे आसपास तलाश करने के बाद थाना कोतवाली देवास मे अपराध क्र 355/2020 धारा 363 भादवि पजीबद्ध कराया था |

घटना की सवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुऐ पुलिस अधीक्षक सुश्री कृष्णावेणी देसावती द्वारा अति पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डाबर ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह राठौर ,थाना प्रभारी कोतवाली श्री महेन्द्र सिंह परमार को उक्त बालिका को शीघ्र बरामद करने हेतु विशेष टीम गठीत करने हेतु निर्देश दिये गये थे |

विशेष टीम के द्वारा बालिका की बरामदगी हेतु दो टीम बनाकर नाबालीग बालक बालिकाओ के रिस्तेदारीयो मे लगातार पतारसी की गई तो पाया गया की बालिका को उसकी सहेली के द्वारा अपनी एक्टिवा गाडी से बेठा कर होटल उत्सव मे ले जाया गया होटल के रिसेप्सनिस्ट द्वारा बीना आईडी कार्ड के रूम बुक कर दिया गया जहा पर आरोपीगण 1.रोहित उर्फ काली 2.अजय डिडवानी 3.विशाल गोस्वामी निवासी भवानी सागर द्वारा अपहता नाबालीग के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया बाद नाबालीग आरोपी निवासी शालीनी रोड को सुपुर्द कर दिया उसके द्वारा अपने साथी अमन निवासी बिहारीगंज व नितेश तिवारी निवासी शालीनी रोड की मदद से मोटर सायकल से नाबालीग आरोपी के मामा लोकेश पिता मांगीलाल माली निवासी ग्राम हरसोला थाना किशनगंज जिला इंदौर के यहा छोडना बताया आरोपी के मामा द्वारा आश्रय देकर आर्थीक मदद दी थी।

पुलिस द्वारा तत्राश करने पर उसे वहा से भगा दिया था विवेचना के दौरान पाया गया की उक्त दोनो आरोपी बालक अपहता बालिका इंदौर से बस मे बैठ कर चितौड़गढ़ दिखाकर तलाश की गई । चित्तौंडगढ बस स्टेण्ड के रजिस्ट्रर मे चेक करने पर आरोपी नाबालिग एवं अपहृता बालिका की इंट्री रजिस्ट्रर मे होना पायी गयी | विशेष टीम द्वारा सायबर तकनीकी सहायता से एवं ड्राइवर व कंडक्टर से पुछताछ करने पर जयपुर के दो सौ फीट चौराहे पर बस से उतरना पाया गया। विशेष टीम द्वारा मेट्रो सिटी जयपुर में जयपुर पुलिस क्राइम ब्रांच की सहायता से लगातार दो दिनो तक तकनीकी सहायता से आरोपी व अपहता का बमुश्किल पता कर जयपुर से बरामद किया गया जाकर प्रकरण मे धारा 368,376 भादवि एवं 5/6 पाक्सो एक्ट एवं ३(४४/ञ)३(2)(५४०५ #८ का इजाफा किया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा विशेष टीम को लगातार मार्गदर्शन देने के फलस्वरुप उक्त प्रकरण मे अपहता बालिका एवं आरोपी को पकडने व बरामद करने मे महत्वपुर्ण सफलता पाई गयी है।

गिरफ्तार आरोपी -

1. नाबालीग बालिका निवासी खटिक मोहल्ल भवानी सागर देवास

2. नाबालीग होटल उत्सव के रिसेप्सनिस्ट निवासी आवास नगर देवास

3.नाबालीग बालक निवासी शालीनी रोड देवास

4.अमन उर्फ मनोहर पिता श्याम खटिक उम्र 8 साल निवासी बिहारीगंज मण्डी धर्मशाला
के पीछे देवास

5. नितेश पिता महेश तिवारी उम्र 9 साल निवासी शालिनी रोड देवास

6. लोकेश पिता मांगीलाल माली उम्र 35 साल्र निवासी ग्राम हर्सोला इंदौर

फरार आरोपी -

1. अजय पिता दशरथ खटीक उम्र 20 साल निवासी भवानी सागर देवास

2. रोहित उर्फ काली पिता दशरथ खटीक उम्र 23 साल निवासी भवानी सागर देवास

3. विशाल गोस्वामी निवासी भवानी सागर देवास

विशेष टीम - उपरोक्त प्रकरण की गुथी सुलझाने वाली टीम के सदस्यो के नाम

प्रशिशु डीएसपी शंशाक जैन, प्रशिशु डीएसपी निलेश्वरी डावर ,उप निरी, पवन यादव ,
संतोष बाघेला , लीला सोलंकी , अख्तर पठान ,प्र आर 55 संजय तंवर ,आर 334
मनोज पटेल , आर 28 रवि गरोडा , सायबर सेल आर शिव सिंह सेंगर ,म प्र आर
नुरजहा , 87 शारदा

पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा टीम को 10000 /- रूपये रिवार्ड देने की घोषणा की है ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.