मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

Video | Dewas - कोरोना की जंग के अग्रणी योद्धाओं का शानदार स्वागत, प्रत्येक नागरिकों ने ताली एवं थाली बजाकर किया अभिनंदन | Kosar Express


महांकाल मार्ग के बच्चों ने पूरे रोड पर रंगोली बनाकर किया स्वागत


देवास/हाटपिपलिया। (अंकित काठेड) वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहे कोरोना योद्धाऒ का हाटपीपल्या नगर में आज शाम फ्लेग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ होकर नेवरी-बागली मार्ग से बजरंग चौराहा, गांधी चौक, जोशी चौराहा, नया बाजार, पुराना बस स्टेण्ड होते हुए पुनः नगर परिषद आकर समापन हुआ । जिसमें शासकीय चिकित्सक डॉ.जीवन यादव, डॉ.ऋषि श्रीवास्तव एवं स्टाफ नर्सेस, तहसीलदार सुभाष सुनैरे, नायब तहसीलदार सुश्री अनिता बरेठा, हाटपीपल्या थानाध्यक्ष मुकेश ईजारदार एवं थाना स्टाफ, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मोहम्मद अशफाक खान एवं नगर पंचायत कर्मी, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य आदि फ्लैग मार्च में निकले । साथ ही तहसीलदार सुभाष सुनैरे, नायब तहसीलदार सुश्री अनिता बरेठा, थानाध्यक्ष मुकेश ईजारदार द्वारा सभी नगर वासियों का अभिनंदन स्वीकार कर उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने को कहा ।

महांकाल मार्ग के बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला बच्चों ने डॉ मुखर्जी चौक से सेवालय हॉस्पिटल तक रंगोली बनाकर कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया। पूरे मार्ग पर रंगोली देखने लायक थी शासन के सभी अधिकारियों ने हाथ जोड़कर उन सभी बच्चों का अभिनंदन स्वीकार किया। नगर के सभी लोगो को घर में रहने एवं लाकडाउन के पालन करने के लिए निर्देशित किया। जिसका नगरवासीयों ने अनुमोदन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नियमानुसार अपने घरों से बीना भीड़ कर ताली एवं थाली बजाकर स्वागत अभिनंदन किया ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.