कुछ दिन पहले क्रिकेट खेलने की बात पर हुआ था विवाद
देवास। सिविल लाइन थाना अंतर्गत उज्जैन रोड स्थित ग्राम सिंगावदा में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों ओर से जमकर हथियार चले, क्षेत्रवासियों के अनुसार गोली भी चलाई गई है, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है। सिविल लाइन पुलिस ने रात में दोनों पक्षों की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट दर्ज की है।
जानकारी के अनुसार सिंगावदा में कुछ दिन पहले क्रिकेट खेलने की बात को लेकर बच्चों के बीच विवाद हुआ था बाद में समझौता हो गया था। सोमवार को इसी बात को लेकर एक युवक पर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया, वहीं गोली चलाने कि बात भी सामने आ रही है।
अभिषेक गौड़ नाम का युवक जब रास्ते से निकल रहा था तो उसके ऊपर आरोपी संजीव, सुरेश, गोपी, हिमांशु, मनीष, रोहित और मोहित योगेश्वर सहित रवि योगी ने धारदार हथियार से हमला किया। बीच-बचाव में युवक की पिता और अन्य लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से भी कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने अभिषेक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 323, 324, 147, 148, 188, 269, 270 के तहत केस दर्ज किया है। उधर दूसरे पक्ष द्वारा भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.