मंगलवार, 14 अप्रैल 2020

Dewas - समस्त निजी नर्सिंग होम चिकित्सालय में पृथक से Triage OPD संचालित करे, प्रतिदिन उपचारित किए मरीजों की सूची जिला चिकित्सालय को भी उपलब्ध कराये | Kosar Express


देवास। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास डॉ आर के सक्सेना ने समस्त निजी नर्सिंग होम को  निर्देशित किया  है कि पूर्व  में समस्त निजी नर्सिंग होम को निर्देश दिये थे कि वे अपने चिकित्सालय में पृथक से Triage OPD संचालित करेगें एवं इलाज के लिये आये समस्त हितग्राहियों को उपर्युक्त ईलाज देगें। किसी को इलाज के लिये मना नहीं करेंगे । परंतु शिकायतें प्राप्त हो रही है कि निजी नर्सिंग होम द्वारा ईलाज के लिये आये हितग्राहियों को मना किया जा रहा है ।  उन्होंने निजी नर्सिंग होम को पुनः निर्देशित किया  है कि कोविड - 19 ( कोरोना वायरस ) की इस वैश्विक महामारी को देखते हुए आप पृथक से Triage OPD में सर्दी - खांसी , बुखार के मरीजों का इलाज अनिवार्यतः किया जाना सुनिश्चित करें । साथ ही पूर्ववत अन्य मरीजों का उपचार भी पूर्ववत करेगे । साथ ही प्रतिदिन   उपचारित मरीजों की सूची से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को अवगत करायेगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.