शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

Dewas - ग्राहकों की सहायता राशि से कमीशन काटने पर प्रशासन ने कियोस्क सेंटर को किया सील | Kosar Express


देवास। गुरूकुल ऐकेडमी में चल रहे कियोस्क सेन्टर संचालक द्वारा गरीबो के खातो में शासन द्वारा दी गई सहायता राशि में से कमीशन काटकर कम पैसा दिया जा रहा था। अधिक भीड़ एकत्रित होने पर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही किया जा रहा था। उक्त शिकायत प्राप्त होने पर अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री अरविन्द चौहान, तहसीलदार पूनम तोमर सहित जिला प्रशासन की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर कियोस्क को सील किया। संचालक को निर्देशित किया कि सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नही किये जाने से कोरोना संक्रमण का फेलने का खतरा है। आगामी आदेश तक वे कियोस्क को बंद रखेगे और खाता धारको को घर जाकर सेवा प्रदान करेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.