Thursday 9 April 2020

Dewas - शहर की सभी दूध डेरियां आगामी आदेश तक बंद, हाकर्स घर-घर जाकर दूध कर सकेंगे विक्रय | Kosar Express


देवास। कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय ने आदेश जारी किए है कि  जनहित मे वायरस के रोकथाम हेतु एवं संभावित संकट को टालने / दूर करने हेतु शहर मे संचालित समस्त दूध डेरियों को आगामी आदेश तक पूर्णत : बंद की जाती है । शहर मे आमजनता को हाकर्स (फेरीवाले दूध विक्रेताओं ) के द्वारा होम डिलेवरी ( घर - घर जाकर ) के माध्यम से दूध का विक्रय किया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.