रविवार, 22 मार्च 2020

Video | Dewas - जनता कर्फ्यू का दिखा असर, दुकानें बंद सड़को पर पसरा रहा सन्नाटा | Kosar Express



देवास। प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे बचने और सुरक्षित रहने के लिए देशवासियों से जनता कर्फ्यू का आह्वाहन किया था। प्रधानमंत्री ने लोगो से अपील करते हुए कहा था कि 22 मार्च यानी आज के दिन सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घरों से बाहर न निकले को कहा था, बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले वरना घरों में ही रहे। जिसके कारण लोगो ने प्रधानमंत्री के आह्वाहन पर देवास में अपनी दुकानें बंद कर जनता कर्फ्यू का समर्थन किया। जिसके चलते देवास में जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला। सब्जी मंडी सहित अन्य सभी दुकानें भी बंद रही और सड़कों पर सन्नाटा पसरा राहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.