देवास। एक युवक का कुछ लोग अपहरण कर ले गए थे। जिसके चलते कोतवाली थाने पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। पुलिस की तत्परता से अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने पकड़ा लिया है।
जानकारी के अनुसार रात को खेड़ापति मंदिर के सामने से कुछ लोग चाकू की नोक पर अंकित पिता रमेश पटेल नामक युवक को अपहरण कर ले गए थे। सूचना मिलने पर तीन थाना क्षेत्रों की पुलिस आरोपियों को तलाशने में जुट गई। जिसके चलते आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा और अंकित को सकुशल लेकर आई। वही अंकित को सिर व पैर में मामूली चोटें आई है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं में पंकज पिता प्रह्लाद, अजय पिता राधेश्याम, जुगल पिता सूरजसिंह, हेमंत पिता गोकुल को गिरफ्तार किया गया है। अंकित ने बताया कि उसका कुछ वर्षों से एक लड़की से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते उसे पीटा व अपहरण कर ले गए थे। वही घटना की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर सहित तीनों थानों से पुलिस बल पहुंच चुका था। जब कोतवाली थाने पर चारों आरोपियों और अपहरण में इस्तेमाल की गई टवेरा वाहन को पुलिस लेकर पहुंची तो कुछ लोगो ने वाहन के कांच भी फोड़ दिए थे। कोतवाली थाना पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.