Thursday, 12 March 2020

Dewas - बुजुर्ग को टक्कर मारने के बाद कार से जा टकराई कार, बुजुर्ग की मौके पर मौत | Kosar Express

स्कूल में पौते की फीस भर लौट रहे बुजुर्ग की दुर्घटना में मौत

देवास। पौते की स्कूल फीस जमा कर लौट रहे दादा की दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि बुजुर्ग सायकल से थे, जो सड़क पार कर रहे थे, इसी बीच किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिस पर उन्हें गम्भीर घायल अवस्था मे जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ उन्हें चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर बताया गया है कि सड़क पार करने दौरान दो कारो की वजह से दुर्घटना हुई थी। दोपहर में भोपाल रोड़ स्थित मीठा तालाब की और जाने वाले मार्ग से बाबूलाल सोनी उम्र 68 वर्ष निवासी विश्राम बाग राधागंज उनके पौते आर्यन के स्कूल की फीस भरकर लौट रहे थे। बताया गया है कि वह सायकल पर थे, सड़क पार करते समय किसी अज्ञात वाहन ने तेज गति से वाहन चलाते समय उन्हें टक्कर मार दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 मौके पर पहुंची जहां घायल अवस्था में उन्हें जिला चिकित्सालय लाया जहां चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के बताए अनुसार मृतक सोनी को सिर में चोट लगी थी जिसके कारण मौत हो गई। वही इस मामले में बताया गया है कि बाबूलाल सोनी जब सड़क पार कर रहे थे, दोनों और से कार तेज गति से आई जिसमें सायकल पर सवार बाबूलाल सोनी को जोरदार टक्कर लगी और दोनों कार भी आपस में भीड़ गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है व जांच शुरू की है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.