देवास। श्री हरि सोशल एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा 11 मार्च को श्री हरि गार्डन गौमती नगर में घरों में झाडू, पोछा एवं अन्य काम करने वाली घरेलु कामकाजी महिलाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सोसायटी अध्यक्ष हीना राठौर ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रेखा वर्मा उपस्थित रही। रेखा वर्मा ने महिला जागरूकता एवं उनके स्वावलम्बन पर चर्चा की। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए चेयर रेस, स्वल्पाहार एवं अन्य गेम्स आयोजित किए गए। मुस्कान राठोर ने सभी महिलाओं के लिए एक गीत की प्रस्तुति दी । प्रश्रोत्तरी में महिलाओं से सवाल पूछे गए जिनका सही जवाब देने पर उन्हें गिफ्ट दिया गया। चेयर रेस में भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं को बॉटल गिफ्ट की गई। कार्यक्रम का संचालन सफिय़ा कुरेशी ने किया तथा आभार तरुणा जाट ने माना।
इस अवसर पर उपस्थित लायनेस अध्यक्ष प्रीति सूर्यवंशी गिरिजा माहेश्वरी, मनीषा उपाध्याय ,सीमा पुराणिक ,अंजाना पण्ड्या , मुस्कान राठोर , साक्षी शर्मा ,साक्षी राठोर ,कोमल गुजऱ , चेतना राठोर , पूजा सचान ओर भी कई महिलायें उपस्थित रही।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.