देवास। पिछले दिनों शहर में चैन स्नेचिंग की घटना हुई थी, जिसके आरोपियों को पकडऩा पुलिस के लिए भी पेचीदा हो रहा था। वही पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया चैन स्नेचर की गैंग के दो आरोपी भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने लूट की सामग्री के साथ अन्य सामग्री भी जब्त की है। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की जिले में भी इस तरह की घटनाओं की वारदात को यह गैंग अंजाम दे चुकी है, सिर्फ इतना ही नहीं इस गैंग ने मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी इस तरह की वारदातें की है। आरोपियों की एक बड़ी गैंग सक्रिय है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पिछले दिनों 05.11.2019 को थाना कोतवाली क्षेत्र में यशोदा दूध डेयरी के पास अज्ञात 2 बदमाशों द्वारा काले रंग की मोटर साइकिल पर फरियादिया सुधा जैसल निवासी कालानी बाग के गले से सोने की चैन खीची थी। जिस पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 859/19 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। वही एक घटना के 7 दिनों के बाद 12.11.2019 थाना सिविल लाईन क्षेत्र तिलक नगर गार्डन के सामने फरियादिया आशा फडनीस के गले से अज्ञात 2 बदमाशों द्वारा काले लाग रंग की पल्सर मोटर साइकिल जिसके पीछे नवभारत लिखा था। के गले से 1 सोने का मंगलसूत्र छीनकर ले गये थे। जिस पर थाना सिविल लाईन पर अपराध क्रमांक 627/19 धारा 392 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। जिले में 7-8 दिन के अंतराल में 2 चैन स्नेचिंग की घटनाएं महिला के साथ होने से वाली घटनाओं से भय का माहौल व्याप्त हो गया था।
उज्जैन झोन में हो रही लगातार चैन स्नेचिंग की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन राकेश गुप्ता द्वारा समस्त उज्जैन झोन के पुलिस अधीक्षकों को सघन अभियान चलाकर पूर्व में बंद हुए चैन स्नैचरों एवं बदमाशों पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में उप पलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर, उप पुलिस अधीक्षक किरण कुमार शर्मा, थाना प्रभारी सिविल लाईन योगेन्द्र सिंह सिसौदिया एवं थाना प्रभारी बरोठा ओ.पी.अहीर की एक विशेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा लगातार प्रयास करते थाना कोतवाली एवं थाना सिविल लाईन क्षेत्र में चैन स्नेचिंग की वारदात के सी.सी.टी.वी.फूटेज एकत्रित किये गये। उक्त फूटेज में रेड ब्लेक पल्सर 220 का उपयोग किया गया व चैन स्नेचरों के कपडे व हुलिया भी चिन्हित किया जाकर टीम द्वारा इस तरह के हुलिये के बदमाशों के संबंध में जानकारी प्राप्त करना प्रारंभ करते हुए उक्त हुलिये के बदमाशों द्वारा महाराष्ट्र धुलिया, रतलाम, उज्जैन, खरगोन जिले में भी उसी हुलिये के बदमाशों द्वारा चैन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम दिया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 28.11.19 को मुखबिर सूचना पर दबिश एवं घेराबंदी कर कैलादेवी मंदिर के सामने उक्त हुलिये के बदमाशो को काफी मशक्कत के बाद घेराबंदी कर मय पल्सर वाहन के साथ पकडा जिनका नाम पता पूछते उनके द्वारा अपने नाम 1.सादिक उर्फ आंतक पिता इबावत अली उम्र 23 साल जाति ईरानी निवासी पापानगर भुसाबल महाराष्ट्र हाल मुकाम मुश्ताक अंसारी का मकान नंबर 6 गंगा कालोनी चन्दन नगर इन्दौर 2.अब्बास पिता इबावत अली उम्र 19 साल जाति ईरानी निवासी पापानगर भूसाबल महाराष्ट्र हाल मुकाम मुश्ताक अंसारी का मकान नंबर 6 गंगा कालोनी चन्दन नगर इन्दौर का होना बताया गया। जिनसे चैन स्नेचिंग की घटनाओं के संबंध पूछताछ करते देवास, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, धलिया महाराष्ट्र में कई वारदातो अंजाम देना स्वीकार किया गया। इनके बताये अनुसार जिले की कुल 2 घटना, जिला रतलाम 2 घटना तथा जिला उज्जैन 1 घटनाओं न इसी प्रकार कुल 5 घटनाओं में लूटा गया मश्रुका व 2 मोटरसाइकिल जप्त की गई।
यह था वारदात का तरीका
आरोपीगण सुनसान इलाको में रेकी कर अकेली महिलाओं के देखकर मौका पाकर चैन स्नेचिग की वारदात को अंजाम देते थे एवं शिवसेना सदस्य का परिचय पत्र रखते थे एवं विभिन्न सिमो का उपयोग करते थे।
आरोपियों से जब्त की सामग्री
उक्त आरोपीगणो से 1 बजाज पल्सर 220, 1 होन्डा यूनिकोन मोटरके साइकिल, 4 चैन, 1 मंगलसूत्र बरामद किया गया है। जिनकी कुल कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई गई है।
आरोपियों का रहा अपराधिक रिकार्ड
आरोपी सादिक उर्फ आंतक पर लट चोरी एवं धोखाधडी के कुल 30-35 से अधिक अपराध मध्यप्रदेश एंव महाराष्ट्र में पंजीबद्ध होकर भुसावल के कल 10 वांरट जलगांव के 8 वारंट, पूणे 4 वारंट, मुम्बई 2 वारंट तथा बुरहानपुर मध्यप्रदेश के 2 वारंट ऐसे कुल 26 वारंट 2. आरोपी अब्बास के विरूद्र लूट एवं बलात्कार के प्रकरण महाराष्ट्र में पंजीबद्ध है।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त सराहनीय कार्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक किरण कुमार शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना प्रभारी बरोठा ओ.पी.अहीर, उप निरीक्षक प्रदीप राय, दीपक काम्बले, कुसुम, परि.उनि नीलम राठौर, सउाने रामनरेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक सतीश पंजाबी, आरक्षक जितेन्द्र गोस्वामी, यशंवत सिंह तौमर मुकेश सोलंकी, धर्मराज सिंह, योगेन्द्र सिंह, भानुप्रताप सिंह एवं सायबर सेल आरक्षक सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर सैनिक नीलेश चौधरी का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से उदघोषित 10 हजार रुपयों के इनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.