Saturday, 30 November 2019

Video | Dewas - कांग्रेसियों ने किया सांसद बंगले का घेराव, गेट पर लगा दिए कांग्रेसी झंडे | Kosar Express



देवास। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में आज देवास-शाजापुर bjp सांसद महेंद्र सोलंकी के सिविल लाईन स्थित सांसद कार्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश से किया जाए जाने वाले दुर्व्यवहार,आर्थिक कटौती एवं गलत नीतियों अन्य बिन्दुओ को लेकर प्रदर्शन किया गया और देवास-शाजापुर bjp सांसद महेंद्र सोलंकी की अनुपस्थिति में SDM को ज्ञापन सौपा,वही इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा bjp सांसद महेंद्र सोलंकी के खिलाफ नारेबाजी भी करते नजर आए।कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि मेरे निवास पर सज्जन वर्मा जी के सांसद रहते भाजपाइयों ने धरना दिया था, उस दौरान हमने उन्हें गुलाब के फूल दिये थे और चाय पिलाई थी, आज हमें सांसद जी से भी यही अपेक्षा थी। जिस पर सांसद महेंद्र सोलंकी ने कहा मैं देवास आकर जितने भी कांग्रेसी मेरे घर आये थे उन्हें चाय, नाश्ता और लंच कराऊंगा। कांग्रेस के सासंद के कार्यालय के इस प्रदर्शन के दौरान कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं नेभारी पुलिस बल की मौजूदगी में सांसद के कार्यकाल की बाउंड्री से कूदते हुए सांसद कार्यालय के गेट के दोनों ओर कांग्रेस का झंडा लगा दिया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.