देवास। प्रदेश सरकार में अधिकारी पर नेता, मंत्री कैसे हावी है और कैसे अपने चरणों में अधिकारियों को रखते हैं इसका ताजा उदाहरण देवास में गुरू नानक के 550 वा प्रकाश पर्व पर देखने को मिला।
दरअसल देवास में गुरुद्वारे पर प्रकाश पर्व का आयोजन किया जा रहा था वहां मंत्री सज्जनसिंह वर्मा कार्यक्रम में पधारे थे। उसी दौरान देवास नगर निगम कमिश्नर संजना जैन भी वहां मौजूद थी।देवास नगर निगम कमिश्नर संजना जैन ने भी नतमस्तक हो मंत्री जी की वंदना कर डाली और मंत्री जी के पैर छूती नजर आई,व साथ ही प्रोटोकॉल भी तोड़ती नजर आई।देवास नगर निगम कमिश्नर संजना जैन द्वारा मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के पैर छूने का यह विडियों सोशल मिडिया पर काफी वायरल हो रहा है।वही इस पूरे मामले को लेकर मंत्री सज्जनसिंह वर्मा से ETV भारत की टीम ने बात की तो मंत्री जी बोले कि भाई दूज का मामला है और में भाई दूज के दिन में बाहर था व देवास नगर निगम कमिश्नर संजना जैन मेरी मुँह बोली बहन से मिल नही पाया था,आज सरकारी छुट्टी है इसलिए वह मुझे मिलने आए थी तो भाई दूज का सम्मान छोटी बहन के सिर पर हाथ रखकर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.