देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 5 अगस्त 2019 को ॐ साईं विहार कॉलोनी निवासी राजेश शर्मा से मारपीट के आरोप में वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद रूपेश वर्मा (रूपी) के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था, जिसके बाद 13 नवम्बर बुधवार को पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जिस पर न्यायालय ने रूपेश वर्मा को सीधे जेल भेजने के आदेश दिये, जिस पर तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद भर्ती कर लिया। हालाकि पार्षद द्वारा इंदौर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिये आवेदन दिया, लेकिन वहाँ से भी राहत नहीं मिली। जिस मामले में रूपेश वर्मा को जेल भेजा गया है घटना वाले दिन विधायक गायत्रीराजे पवार भी अपने समर्थकों के साथ रात 2 बजे थाने पहुँची थीं, लेकिन फिर रूपेश वर्मा पर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। इसी के साथ जवाहर नगर की शराब की दुकान को लेकर भी पार्षद ने काफी विरोध किया था।
देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत 5 अगस्त 2019 को ॐ साईं विहार कॉलोनी निवासी राजेश शर्मा से मारपीट के आरोप में वार्ड क्रमांक 22 के पार्षद रूपेश वर्मा (रूपी) के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था, जिसके बाद 13 नवम्बर बुधवार को पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जिस पर न्यायालय ने रूपेश वर्मा को सीधे जेल भेजने के आदेश दिये, जिस पर तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद भर्ती कर लिया। हालाकि पार्षद द्वारा इंदौर हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिये आवेदन दिया, लेकिन वहाँ से भी राहत नहीं मिली। जिस मामले में रूपेश वर्मा को जेल भेजा गया है घटना वाले दिन विधायक गायत्रीराजे पवार भी अपने समर्थकों के साथ रात 2 बजे थाने पहुँची थीं, लेकिन फिर रूपेश वर्मा पर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। इसी के साथ जवाहर नगर की शराब की दुकान को लेकर भी पार्षद ने काफी विरोध किया था।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.