Saturday 19 October 2019

Video | Dewas - पत्थर से सिर कुचलकर युवक की हत्या, खेत में मिला शव | Kosar Express


देवास। बीराखेड़ी के एक खेत में युवक का शव मिला। जिसके सिर को पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।


जानकारी के अनुसार शहर के नजदीक चाणक्यपुरी के पास बीराखेडी के एक खेत में आज सुबह एक युवक की लाश बरामद हुई है। युवक के सिर पर चोट के निशान थे और बगल में एक बड़ा पत्थर पड़ा हुआ था, जिस पर खून के निशान थे। पत्थर से सिर कुचलकर युवक को हत्या की गई है। खेत मालिक सुबह 7 बजे जब खेत पर पहुंचे तो उन्होंने लाश देखी और आसपास के लोगों सहित पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 100 और सिविल लाइन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, सीएसपी अनिल सिंह राठौर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की फिलहाल मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.