सोमवार, 2 सितंबर 2019

Video | Dewas - इमामबाड़े के सामने खुला पड़ा है नाला, फैली हुई है गंदगी | Kosar Express

इमाम हुसैन के दीवानों की परेशानी का कारण 


देवास। वार्ड क्रमांक 36 में प्रमुख मस्जिद और इमामबाड़े के सामने 10 दिन से खुले पड़े नाले और उसके बाहर की पड़ी गंदगी ताजियों के दर्शन-दीदार को आने वाले हजारों लोगों की परेशानी की वजह बन गई हैं।       


वार्ड के पार्षद यू तो समाजसेवा में लाखों रुपये खर्च करने का प्रचार करते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे का सच गंदा हैं, जहां बड़ी संख्या में नमाजी आते हैं, मोहर्रम में ताजिये पर दर्शन और मन्नत करने सभी धर्मों के व्यक्ति महिलाएं बड़ी संख्या में आते हैं, वही खुला नाला, गंदगी और बदबू देवास के स्वच्छता-अभियान सहित पार्षद की योग्यता का प्रमाण हैं। यहां देवास के एक न्यूज़ चैनल के प्रमुख पत्रकार भी रहते हैं, जो जिले की खबरें तेजी से प्रसारित करते हैं, वहीं उनके सामने कि यह प्रमुख समस्या चिराग तले अंधेरा का प्रमाण हैं। इस संबंध में कांग्रेस के दिग्गज नेता शौकत हुसैन ने अफसोस जाहिर करते हुए तुरंत समस्या का समाधान की पहल भी की और आयुक्त संजना जैन को अवगत भी किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.