रविवार, 1 सितंबर 2019

Video | Dewas - पुलिस की सक्रियता ही त्योहारों की सफलता, एडिशनल एसपी ने अपने सहयोगी पुलिस अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण | Kosar Express



देवास। मोहर्रम और गणेशोत्सव के तहत एसपी चंद्रशेखर सोलंकी द्वारा अब तक की सबसे बेहतर व्यवस्थाओं की तारीफ हो रही हैं। एसपी सिंह सोलंकी और उनकी टीम लगातार शहर में सद्भावना, सहयोग और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाने में सक्रिय हैं। ऐसा ही नजारा आज नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के मोहसिन पुरा मे देखने को मिला जहां एडिशनल एसपी श्री जगदीश डावर और उनके सहयोगी पुलिस अधिकारियों ने मोहसिनपुरा इमामबाड़े का निरीक्षण कर आयोजन की जानकारी ली। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शौकत हुसैन से भी चर्चा की गई। शौकत हुसैन ने विश्वास दिलाया कि आयोजन शांति और सद्भावना के साथ किये जाएंगे। पुलिस ने भी उचित सहयोग का आश्वासन दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.