Wednesday, 4 September 2019

Video | Dewas - नगर निगम के पार्षद ठेकेदारों के सम्मान में, देवास की विधायक 'राजे' मैदान में | Kosar Express


                                 
देवास। जनता के प्रतिनिधि और सेवक बनकर जिन्हें शहर और वार्डो का विकास करना था उनमें से कुछ पार्षद नगर निगम में ठेकेदार बनकर या अपने चहेतों को ठेके दिलवाकर घटिया निर्माण से लाखों कमा रहे थे। जागरूक और सक्रिय आयुक्त संजना जैन द्वारा ऐसे भ्रष्टों का भुगतान रोकने, पार्षद ठेकेदारों के सहयोगियों की शिकायत ऊपर तक पहुंचाने के कारण विधायक गायत्रीराजे पवार द्वारा बार-बार अनुचित आरोप लगाकर अपने महापौर-सभापति होने के बावजूद विरोध, प्रदर्शन, ज्ञापन देने जैसी कार्रवाई अब नौटंकी के रूप में चर्चित हो रही हैं। चर्चा है कि स्वर्गीय तुकोजीराव पवार और फूलचंद वर्मा को जेल की हवा खिलाने वाली आयुक्त संजना जैन को विधायक गायत्री राजे पवार, विक्रमराव पवार और भाजपाई हजम नहीं कर पा रहे हैं।


मैं जनता की कमाई का दुरुपयोग न होने दूंगी- आयुक्त
देवास विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा ठेकेदार, कमीशनबाज पार्षदों के पक्ष में और ईमानदार आयुक्त के विरोध में ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन और आरोपों पर आयुक्त संजना जैन ने पत्रकारों को सच्चाई से रूबरू करवाते हुए बताया कि जनहित के कार्यों में घटिया निर्माण, घोर लापरवाही और अनुचित भुगतान की जानकारी मिलने पर भुगतान रोक कर भोपाल शिकायत की गई हैं। जल्दी ही भ्रष्टों के खिलाफ पुलिस प्रकरण भी दर्ज कराए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.