देवास। शनिवार शाम सिटी कोतवाली पर एक छात्रा ने अपने कोचिंग संचालक पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार नेशनल डिफेन्स एकेडमी एबी रोड के संचालक नागेंद्र सिंह पर खातेगांव निवासी छात्रा ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज करवाया है। छात्रा आरोपी की कोचिंग में पढ़ती है, जिसके चलते कोचिंग संचालक छात्रा को 15 जुलाई को नागदा गणेश मंदिर दर्शन करने के बहाने ले गया और छात्रा के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बलात्कार और एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत जीरो पर कायमी कर मामला औद्योगिक क्षेत्र थाने को सौंप दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.