देवास। मिश्रीलाल नगर के मुख्यमार्ग पर केला देवी मंदिर के पास स्थित खंडेलवाल ज्वेलर्स की दुकान का शटर उचकाकर चोर अंदर घुसे और चोरी को अन्जाम दिया। शहर में मकान और दुकानों में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं, दिनदहाड़े भी चोरी की वारदातें हो रही हैं।
शनिवार को रात्रि में मिश्रीलाल नगर में एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरों ने नगदी सहित जेवर पर हाथ साफ किया। चोर दुकान के अंदर से सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी ले गए बताया जा रहा हैं, 10 हजार नगदी सहित कुछ ग्राहकों के जेवर सहित 1लाख के लगभग का माल ले जाया गया हैं। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई हैं दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.