देवास। देवास जिले के कलेक्टर महोदय डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में रात्रि में आबकारी वृत बागली में मुखबिर की सूचना के आधार पर इंदौर - हरदा नेशनल हाईवे पर युवराज ढाबे के सामने करनावद की ओर से 02 व्यक्तियों(1) विनोद पिता छोटेलाल पलासिया उम्र 22 साल जाति भील एवं सोनू पिता बाबूलाल चौहान उम्र 23 साल जाति भील दोनों निवासी ग्राम पांजरिया खेड़ा तहसील /थाना बागली जिला देवास को बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से 300 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 25 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 58.5 बल्क लीटर मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करते हुए मोके से पकड़ा गया, जो मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क एवं 34 (2) का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, बरामद मदिरा एवं मोटरसाइकिल का बाजार मूल्य लगभग 72,000 रुपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत बागली प्रेम यादव,आबकारी आरक्षक राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन, संगीता यादव एवं सैनिक किशोर सिसोदिया का विशेष योगदान रहा।
देवास। देवास जिले के कलेक्टर महोदय डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर के मार्गदर्शन में रात्रि में आबकारी वृत बागली में मुखबिर की सूचना के आधार पर इंदौर - हरदा नेशनल हाईवे पर युवराज ढाबे के सामने करनावद की ओर से 02 व्यक्तियों(1) विनोद पिता छोटेलाल पलासिया उम्र 22 साल जाति भील एवं सोनू पिता बाबूलाल चौहान उम्र 23 साल जाति भील दोनों निवासी ग्राम पांजरिया खेड़ा तहसील /थाना बागली जिला देवास को बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर अवैध रूप से 300 पाव देशी मदिरा प्लेन एवं 25 पाव देशी मदिरा मसाला कुल 58.5 बल्क लीटर मदिरा का अवैध रूप से परिवहन करते हुए मोके से पकड़ा गया, जो मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)क एवं 34 (2) का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, बरामद मदिरा एवं मोटरसाइकिल का बाजार मूल्य लगभग 72,000 रुपये है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक वृत बागली प्रेम यादव,आबकारी आरक्षक राजेश जोशी, अशोक कुमार सेन, संगीता यादव एवं सैनिक किशोर सिसोदिया का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.