Thursday 13 June 2019

Video | Dewas - आदिवासी महिलाएं शराबबंदी को लेकर हुई लामबंद, जनसुनवाई में कलेक्टर से किया निवेदन | Kosar Express

                     
देवास जिले कि सतवास तहसील के गांव बधावा की महिलाएं शराब की वैध-अवैध बिक्री को बंद कराने के लिए प्रभावी पहल कर रही हैं, यह एक अच्छा संकेत हैं। मंगलवार को जनसुनवाई में सतवास तहसील के गांव बधावा की महिलाएं आई और गांव में शराब की बिक्री बंद करवाने का निवेदन किया। महिलाओं ने कलेक्टर डॉ श्रीकांत पाण्डेय को बताया कि गांव में वैध-अवैध शराब की बिक्री का शिकार बुजुर्गों से लेकर युवा तक हो रहे हैं, शराब पीकर ग्रामीण घर में महिलाओं से मारपीट भी करते हैं, नशे में ग्रामीण लड़ाई झगड़ा भी करते हैं और अपराधों की तरफ भी जा रहे हैं। कलेक्टर श्री पांडेय ने जल्द ही इस संबंध में उचित कार्रवाई का वादा किया हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.