देवास पुलिस की एक और सफलता
देवास। एसपी चंद्रशेखर सोलंकी के मार्गदर्शन में हाटपीपल्या थाना के तहत 23 मई को माईक्रो फाइनेंस कंपनी के राहुल पिता कमल सिंह जाति मेवाडा उम्र 24 वर्ष और उसके साथी राजपाल के साथ हुई 663140 की लूट के आरोपी गिरफ्तार किये जाकर लूट की राशि 6,11,500 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई हैं। देवास जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने इस लूट की जानकारी पत्रकार वार्ता में देकर आरोपियों का पता लगाने वाली पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की बात कही हैं। सभी आरोपी युवा हैं और आर्थिक तंगी के चलते लूट की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था। हाटपिपलिया के ग्रीन पार्क कॉलोनी के समीप पिछले दिनों हुई लूट की वारदात का खुलासा हो गया है। मामले के सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लूट की रकम में से 6 लाख11 हजार 500 रुपए बरामद किए गए। आरोपियों से और भी पूछताछ की जा रही है। पकडे गए सभी चारों आरोपी के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड भी हैं। इस बात का खुलासा पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। भारत फाइनेंस इनक्लूजर कंपनी के कर्मचारी राहुल पिता कमल सिंह और उसका साथी राजपाल दिन भर की एकत्रित राशि बैंक में जमा करने जा रहे थे। जब यह लोग ग्रीन पार्क कॉलोनी से महज 200 मीटर की दूरी पर होंगे तभी बाइक पर आए चार बदमाशों ने इनकी आंखों में मिर्ची डालकर बैग लूट लिया था। बैग में करीब 6 लाख 63 हजार 140 रुपए रखें थे। घटना की हॉटपिपलिया पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। देवास पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कन्नौद एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में बागली एसडीओपी एस.एल. सिसोदिया और हाटपिपलिया थाना प्रभारी मुकेश इजारदार, बरोठा थाना प्रभारी ओ.पी. अहिर, बागली थाना प्रभारी अमित सैनी, खातेगांव थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती के नेतृत्व में विभिन्न बिन्दुओं पर जांच करने की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही जिले की सायबर सेल को भी सक्रिय कर सुरागरसी की जिम्मेदारी दी गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी 1- रवि पिता शोभाराम जाट उम्र 24 वर्ष निवासी बावलिया थाना हाटपीपल्या, 2- सड्डू उर्फ़ सिकंदर पिता जब्बार शेख उम्र 28 वर्ष निवासी कमलापुर, 3- कल्लू उर्फ मजहर पिता अबरार शेख उम्र 19 वर्ष निवासी कमलापुर, 4- सिकंदर पिता लियाकत अली उम्र 20 वर्ष निवासी कमलापुर थाना बागली को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूट की रकम में से 6 लाख 11 हजार रुपए बरामद करने में सफलता पाई है। पुलिस को आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।
इनकी भूमिका सराहनीय रही - उनि नरेन्द्र ठाकुर, उनि विक्रांत झांझोट, उनि ऋषिकेश शर्मा, उनि विक्रम सिंह, उनि शुभम सिंह परिहार, उनि मोना राय, उनि लोकेश कुशवाह, सउनि के. एन. परमार, आर. 728 संतोष जावरिया, आर. 568 रोहित चौकी कमलापुर तथा सायबर सेल देवास के आर. शिवप्रताप, आर. सचिन की सराहनीय भूमिका रही। सम्पूर्ण टीम को पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा उचित ईनाम की घोषणा की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.