झाबुआ। (रहीम शेरानी) मुस्लिम समाज में अक्सर कहा जाता है कि किसी भी गरीब की बेटी की शादी रीति-रिवाजों के साथ करा देने पर उसे एक हज के बराबर का सवाब ( पुण्य ) मिलता है। इसी तरहा राजस्थान के उदयपुर संभाग के डुगंरपुर मे निराश्रित बालिका की शादी में चितरी थानाधिकारी राव ने निभाया माता पिता का फर्ज फर्ज निभाते हुए। बिना मां बाप की बेटी की शादी कराने के साथ साथ सभी शादी की रस में रिवाज निभाने के लिए राजस्थान के डुगंरपुर जिले के चितरी थानाधिकारी अजयसिह राव व उनकी पत्नी, ने जनजाति अंचल में माही नदी के त्रिवेणी संगम के साथ जंहा बहती है । सोम जाखम व माही नदी के किनारे है संगमेश्वर महादेव मंदिर घाट के किनारे नैनवासा कानेरी फला में रहने वाली सुशीला डामोर की शादी सभी रिती रिवाज से लग्न करवा दिया । बताते है के सुशीला डामोर के माता पिता व भाई नहीं सुशीला की 8 बहने है ओर तीन बहनों की शादी हो चुकी है ।गरीब परिवार की बेटी सुशीला डामोर की शादी में थानाधिकारी अजय सिंह राव के साथ सरपंच महेंद्र कुंवर ठाकुर, भवानीसिह चुण्डावत, सहित अन्य लोग के साथ कन्यादान की रस्म के समय थाने का स्टॉप भी शादी में शरीक हुआ ।
झाबुआ। (रहीम शेरानी) मुस्लिम समाज में अक्सर कहा जाता है कि किसी भी गरीब की बेटी की शादी रीति-रिवाजों के साथ करा देने पर उसे एक हज के बराबर का सवाब ( पुण्य ) मिलता है। इसी तरहा राजस्थान के उदयपुर संभाग के डुगंरपुर मे निराश्रित बालिका की शादी में चितरी थानाधिकारी राव ने निभाया माता पिता का फर्ज फर्ज निभाते हुए। बिना मां बाप की बेटी की शादी कराने के साथ साथ सभी शादी की रस में रिवाज निभाने के लिए राजस्थान के डुगंरपुर जिले के चितरी थानाधिकारी अजयसिह राव व उनकी पत्नी, ने जनजाति अंचल में माही नदी के त्रिवेणी संगम के साथ जंहा बहती है । सोम जाखम व माही नदी के किनारे है संगमेश्वर महादेव मंदिर घाट के किनारे नैनवासा कानेरी फला में रहने वाली सुशीला डामोर की शादी सभी रिती रिवाज से लग्न करवा दिया । बताते है के सुशीला डामोर के माता पिता व भाई नहीं सुशीला की 8 बहने है ओर तीन बहनों की शादी हो चुकी है ।गरीब परिवार की बेटी सुशीला डामोर की शादी में थानाधिकारी अजय सिंह राव के साथ सरपंच महेंद्र कुंवर ठाकुर, भवानीसिह चुण्डावत, सहित अन्य लोग के साथ कन्यादान की रस्म के समय थाने का स्टॉप भी शादी में शरीक हुआ ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.