देवास। अनाज मंडी में अच्छे गेहूं का उचित दाम नहीं मिलने पर मंडी में आए किसान भड़क गए। किसानों कहना था कि अच्छे गेहूं के भी दाम कम दिए जा रहा है। नाराज किसान मंडी के बाहर सड़क पर आ गए जिसके कारण एबी रोड पर जाम लग गया। किसानों से बात करने के लिए मंडी में एसडीएम पहुंचे व किसानों से चर्चा की। एसडीएम के आश्वासन के बाद फिर से नीलामी शुरू हुई।किसानों का कहना था कि अच्छे गुणवत्ता के गेहूं को भी समर्थन मूल्य से नीचे के दाम पर खरीदा जा रहा है, व्यापारियों की लाबी मनमानी कर रही है। नाराज किसानों ने पहले मंडी सचिव के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
मंडी सचिव के जवाब से असंतुष्ट किसानों ने मंडी के बाहर आकर एबी रोड पर बैठ गए। एबी रोड पर बैठने से सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। जाम को देखते हुए पुलिस ने भोपाल चौराहे पर बेरिकेटे्स लगाकर वाहनों को मक्सी तरफ जाने से रोका। एसडीएम रजक ने किसानों से चर्चा की व उन्हें आश्वस्त किया कि मंडी में नीलामी पूरे नियम के साथ ही होगी। अच्छी गुणवत्ता के गेहूं को दाम अच्छे मिलेंगे, एसडीएम ने गेहूं के सेंपल लेने के निर्देश भी मंडी कर्मचारियों को दिए। एसडीएम के आश्वासन के बाद किसान माने व खरीदी शुरू की। बुधवार को सुबह 8 बजे अब एसडीएम व्यापारियों के साथ बैठक कर किसानों की समस्याओं का हल करेंगे। किसानों ने बताया कि सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1860 रुपए तय कर रखा है।
मंडी सचिव के जवाब से असंतुष्ट किसानों ने मंडी के बाहर आकर एबी रोड पर बैठ गए। एबी रोड पर बैठने से सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। जाम को देखते हुए पुलिस ने भोपाल चौराहे पर बेरिकेटे्स लगाकर वाहनों को मक्सी तरफ जाने से रोका। एसडीएम रजक ने किसानों से चर्चा की व उन्हें आश्वस्त किया कि मंडी में नीलामी पूरे नियम के साथ ही होगी। अच्छी गुणवत्ता के गेहूं को दाम अच्छे मिलेंगे, एसडीएम ने गेहूं के सेंपल लेने के निर्देश भी मंडी कर्मचारियों को दिए। एसडीएम के आश्वासन के बाद किसान माने व खरीदी शुरू की। बुधवार को सुबह 8 बजे अब एसडीएम व्यापारियों के साथ बैठक कर किसानों की समस्याओं का हल करेंगे। किसानों ने बताया कि सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 1860 रुपए तय कर रखा है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.