देवास। कैलादेवी रोड पर यमुना नगर में अवैध कॉम्प्लेक्स के निर्माण को तोड़ने के लिए नगर निगम की टीम जेसीबी व पोकलेन मशीन के साथ पहुंची। जिसके बाद बिल्डिंग के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्यवाही शुरू की। बिल्डिंग के चारों तरफ का अवैध निर्माण को जमीदोंज कर दिया । बताया जा रहा है बिल्डिंग के मालिकों में मनमीत सिंह सलूजा, प्रमोद गुप्ता और दो अन्य लोग शामिल है। नक़्शे के विपरीत निर्माण कर वे दुकाने बेच रहे थे जो की अवैध थीं। नगर निगम ने 34 नम्बर प्लाट पर बनी ईमारत का अवैध हिस्सा तोड़ दिया। बिल्डिंग के मालिकों को अवैध निर्माण हटाने का निगम ने कहा गया था लेकिन नही हटाया। जिस पर नगर निगम ने अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई की।
निगम आयुक्त नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा है की शहर में इस तरह के कई निर्माण है जिन पर कानूनी कार्यवाही की जाएँगी।
निगम आयुक्त नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा है की शहर में इस तरह के कई निर्माण है जिन पर कानूनी कार्यवाही की जाएँगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.