सोमवार, 1 अप्रैल 2019

Jhabua - भाजपा नेता संजय यादव सहित अन्य के यहां से हथियार व हाथगोले बरामद किए गए | Kosar Express

एसपी यंग चेंग डोलकर भाटीया,  एएसपी संगीता रावत का सराहनीय कार्य

झाबुआ। (रहीम शेरानी) बड़वानी जिले की एसपी यग चैंग डोलकर भाटिया, एडिशनल एसपी संगीता रावत ने किया बड़ा खुलासा प्रेस वार्ता कर बताया कि लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश भर मे गुंडे बदमाशों की धरपकड़ का कार्य लगातार हो रहा है । इस अभियान के तहत पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की शहर के नामी गिरामी लोगों के यहां  पर भारी मात्रा मे हथियार रखे हुए हैं । पुलिस ने गम्भीरता से लेते हुवे, बड़वानी एवं खरगोन जिले कि संयुक्त टीम गठित की।
 उक्त पुलिस टीम का नेतृत्व दो महिला अधिकारी भाटिया ओर रावत ने सम्भाली थी तीन दिनों की मशक्कत के बाद सेंधवा के गुंडे संजय यादव के यहां पर पुलिस ने बड़ी छापामारी की ।जहां से भारी मात्रा में हथियार, हाथगोले बरामद किए गए ,साथ ही अन्य आरोपी जीतू यादव के यहां से फालिया आदि बरामद हुए अपराधों की कड़ी में जुड़े अन्य गुंडे सागर, आसिफ और नदीम के यहां से भी हथियार बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की। इनसे हुए हथियार बरामद मे कुल 13  पिस्टल ,116 कारतूस ,एवं 17 हाथगोले जप्त किये गये । पुलिस ने उक्त आरोपियो के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अधीन तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।  बड़वानी जिले की एसपी भाटिया एवं एडिशनल एसपी संगीता रावत ने बताया कि छापे के दौरान संजय यादव के घर से 10 पिस्टल 111 कारतुस और 17 हाथगोले बरामद किए गए। पुलिस द्वारा संजय यादव के घर से जो हाथगोले बरामद किए गए उसे डिस्पोजल करवाने के लिए इंदौर से बम डिस्पोजल टीम को बुलवाया गया । एसपी बड़वानी चेंज डोलकर भाटिया ने बताया कि संजय यादव निगरानी बदमाश है । और इसके विरुद्ध विभिन्न थानो पर अपराध कुल  47 अपराध पंजीबद्ध है । जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे संगीन अपराध है ।बताया जा रहा है कि संजय यादव की मां सेंधवा नगर पालिका की अध्यक्षा भी है। संजय यादव ने विगत 19 फरवरी 2017 को प्रदेश के तत्कालिक प्रदेश अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चौहान के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी । तभी से वह भाजपा के साथ कार्य कर रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.