सोमवार, 1 अप्रैल 2019

Video | Dewas - पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ 8 बदमाशों को पकड़ा, कुल 8 हथियार जब्त | Kosar Express


देवास। देवास पुलिस ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 2 देसी पिस्टल, 6 देसी कट्टे सहित कुल 8 हथियार जब्त हुए हैं। प्रेस कांफ्रेस पत्रकारों के सामने देवास SP चन्द्रशेखर सोलंकी ने मामले का खुलासा किया।

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी ने प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को ये सूचना मिली थी कि निगरानीशुदा कुछ लोग कन्नोद - खातेगांव क्षेत्र में हथियारों की खरीद फरोख्त में सलिप्त है जिसमे देवास का बदमाश समीर काला भी है जिसे जिसे बागली से नवाब उर्फ़ भय्यु को सतवास से और जिलाबदर आरिफ को कन्नोद से पकड़ा। 

पुलिस को जानकारी मिली कि दो जिलाबदर इमरान और नवाब भी कन्नोद क्षेत्र में ही घूम रहे है। घेराबंदी कर इन्हें पकड़ने पर हाटपिपलिया, कांटाफोड़ में हथियार खरीदने वाले अशोक खटीक तथा संजय कारपेंटर बागली को भी अवैध कट्टे और ज़िंदा कारतूसों के साथ पकडा। इसी तरह बागली से भी संतोष पाटीदार को देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.