रविवार, 31 मार्च 2019

Video | Dewas - एसडीएम ने जप्त किया बिना लाइसेंस के बेचा जा रहा अवैध एसिड | Kosar Express


देवास। एबी रोड पर पटवर्धन पेट्रोल पंप के सामने अनूप पाण्डेय नामक व्यक्ति ने बिना लाइसेंस अवैध रूप से 2950 लीटर सल्फुरिक एसिड का भण्डारण कर रखा था। सूचना पर एसडीएम जीवन रजक ने जब छापा मारा तो 59 कैन में भरा एसिड अवैध रूप से रखा पाया गया। यह एसिड अनूप पाण्डेय नामक व्यक्ति बेचने के लिए इंदौर से लाया था। एसडीएम ने जिस दुकान में एसिड रखा हुआ था उस दूकान को सील कर, जप्त एसिड को नगर निगम के हवाले कर दिया। एसिड व्यापारी अनूप पाण्डेय का कहना था की वो बरसों से एसिड का व्यापर कर रहा है। उसने लाइसेंस के लिए आवेदन दिया हुआ है लेकिन उसे लाइसेंस नहीं दिया जा रहा जबकि शहर में कई जगह एसिड बिक रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.