Tuesday 30 April 2019

Dewas - आबकारी विभाग द्वारा अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं महुआ लहान जप्त | Kosar Express


देवास। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर महोदय डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सागर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिला देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रह, परिवहन और विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में विभाग की वृत देवास अ, ब,स तथा टोंकखुर्द की टीम द्वारा टोंकखुर्द के चौबारा कंजर डेरे तथा ग्राम सिया पूरा में सांसी मोहल्ला पर अल सुबह कार्यवाही करते हुए लगभग 95 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 7000 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया।

टीम द्वारा उक्त स्थानों पर  सर्चिंग करने पर  अलग अलग स्थानों पर  छुपाये हुए तथा जमीन में ड्रमों में गड़े हुए महुआ लहान  बरामद किया जिसकी मात्रा लगभग  7000 kg थी। यही  जमीन के अंदर  प्लास्टिक के  ड्रमों में रखे हुए   तथा खेतों में कंडे के ढेर में छुपाये लगभग 95 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा जप्त की गई  । 3 चलित भट्टियां भी पाई गई जिनको मौके पर ही तहस नहस किया गया । समस्त लहान को भी  मौके पर ही सैंपल लेकर नष्ट किया गया । आज की कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क, तथा 34(1) फ़ के  कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए गए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया  । जप्त समस्त सामग्री का मूल्य लगभग 369000  रु है। आज की कार्यवाही   में उपनिरीक्षक श्रीमती हर्षलता मंडलोई, सुश्री  राजकुमारी मंडलोई श्री महेश पटेल , मुख्य आरक्षक विष्णु प्रसाद कलोसिया,राजाराम रैकवार, , दीपक घूरिया आरक्षक नितिन सोनी ,का सराहनीय योगदान रहा। इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार  जारी रहेगी।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.