मंगलवार, 30 अप्रैल 2019

Dewas - सोनकच्छ क्षेत्र में किया श्री पवार ने जनसंपर्क | Kosar Express


देवास। सोनकच्छ विधानसभा के चैबारा मंडल में देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्री महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थन में देवास विधायक प्रतिनिधि श्री विक्रमसिंह पवार ने सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने कई ग्रामों में नुक्कड़ सभाएं लेकर लोगों से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। श्री पवार ने पिलवानी, चैबारा जागीर, लालाखेड़ी, जामोदी, आगेरा में जनसंपर्क कर कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया तथा प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से जिताने का निवेदन किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम तालोद, छायन, गंधर्वपुरी, गढ़ खजुरिया, खेरिया, कुमारिया, मुरमिया, पिपलरावा, घिचलाय, लकुमडी सहित कई स्थानों पर जनसंपर्क किया और कार्यकर्ताओं से संवाद किया। श्री पवार के साथ कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद थे। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने दी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.