सोमवार, 25 मार्च 2019

Dewas - आटो रिक्शा में ले जा रहा था अवैध शराब, आबकारी विभाग ने पकड़ा | Kosar Express


देवास। लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2019 के मद्देनजर देवास जिले में अवैध मदिरा के निर्माण परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में देवास जिले के कलेक्टर डाॅ0 श्रीकांत पांडे के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त, श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में वृत प्रभारी देवास (अ) आबकारी उपनिरीक्षक, श्रीमती निधि शर्मा द्वारा  ए.बी. रोड़ मारूति सुजुकी शोरूम के सामने एक आटो क्रमांक एम.पी.09 आर 9588 को संदिग्ध अवस्था में पाये जाने पर उसको घेराबंदी कर रोकने पर आटो की तलाशी ली गई, जिसमें अवैध रूप विदेशी मदिरा रखी होना पाई गई। उक्त विदेशी मदिरा की कुल मात्रा 135 बल्क लीटर होना पाई गई। उक्त मदिरा को वाहन सहित जप्त कर आरोपी मुकेश खरे निवासी नई आबदी देवास को गिरफ्तार कर  मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कुल जप्तशुदा विदेशी मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 1,15,440/- एवं जप्त वाहन का अनुमानित मूल्य 1,50,000/- होना पाया गया।  

उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक, श्रीमती निधि शर्मा एवं मुख्य आरक्षक श्री दीपक धुरिया, आरक्षक श्री गजेन्द्र चैहान, नगर सैनिक श्री बाॅबी एवं वाहन चालक श्री अरविन्द मसीह का विशेष योगदान रहा।   

अवैध मदिरा के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.