देवास। विजयवाड़ा के पास आयसर ने लोडिंग ऑटो को मारी टक्कर जिसमें 6 लोग घायल हो गए । सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल में भर्ती किया।
जानकारी के अनुसार बैतूल-इंदौर मार्ग पर विजयवाड़ा के पास इंदौर से टिगडदी गांव लोडिंग ऑटो क्रमांक एमपी 09 एलके 8160 को में सवार होकर जा रहे थे रविवार सुबह 6:00 बजे के लगभग अचानक आयसर ने सामने से आ कर लोडिंग ऑटो टक्कर मार दी। जिससे लोडिंग ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए घायल हो गए। घायलो के नाम रेखा बाई पति अशोक मालवीय, शकुन बाई पति सेवाराम मालवीय, सुनीता पति करण मालवीय, करण मालवीय पिता अशोक मालवीय घायल हो गए। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी अमिन खान और पायलट कमल किशोर मौके पर पहुंचे, घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल में भर्ती कराया जहां तीन की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौद में रेफर किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.