देवास। हर साल की तरह इस साल भी ख्वाजा गरीब नवाज के 807 वें उर्स के अवसर पर तीन बत्ती चौराहा स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई। तबर्रूक वितरण किया गया। इस अवसर पर सेकड़ो की तादाद में जायरीन उपस्थित थे। कार्यक्रम में देश की अमन और शांति के लिये दुआ के हाथ उठे। संस्था अध्यक्ष शाहरूख मंसूरी ने बताया कि इस अवसर पर पवन सज्जनसिंह वर्मा, पवेल राजानी, प्रदीप चौधरी, इमरान कसेरा, संजय कहार, सुमेर दरबार, मोनू शेख, सुल्तान एहमद, शेखु दरबार, दिपेश कानुनगो, अबरार गांधी, परवेज विनर, रियाज नागौरी, सोएब डायमंड, सोएब खान, शकील अपना, राजा शेख, मुश्तफा शेख, सोहेल सुफी, एजाज मंसूरी, शानू संजरी, इरफान शेख, गुलरेज के के, शेफ अली, उमेर शेख, हकीम खान, आकीब हुसैन, अमन शेख, अमजद घोसी, समीर शेख, आसीम शेख, अतीक खान, अरहान खान, साहिल शेख, जुबेर खान, अरशद शेख, मुसरान मंसूरी, तोहेल खान, हफीज घोसी, तनवीर शेख, शादाब शेख, रईस कामदार, वसीम हुसैन सहित बड़ी संख्या में जायरीन एवं समाजजन उपस्थित थे।
देवास। हर साल की तरह इस साल भी ख्वाजा गरीब नवाज के 807 वें उर्स के अवसर पर तीन बत्ती चौराहा स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश की गई। तबर्रूक वितरण किया गया। इस अवसर पर सेकड़ो की तादाद में जायरीन उपस्थित थे। कार्यक्रम में देश की अमन और शांति के लिये दुआ के हाथ उठे। संस्था अध्यक्ष शाहरूख मंसूरी ने बताया कि इस अवसर पर पवन सज्जनसिंह वर्मा, पवेल राजानी, प्रदीप चौधरी, इमरान कसेरा, संजय कहार, सुमेर दरबार, मोनू शेख, सुल्तान एहमद, शेखु दरबार, दिपेश कानुनगो, अबरार गांधी, परवेज विनर, रियाज नागौरी, सोएब डायमंड, सोएब खान, शकील अपना, राजा शेख, मुश्तफा शेख, सोहेल सुफी, एजाज मंसूरी, शानू संजरी, इरफान शेख, गुलरेज के के, शेफ अली, उमेर शेख, हकीम खान, आकीब हुसैन, अमन शेख, अमजद घोसी, समीर शेख, आसीम शेख, अतीक खान, अरहान खान, साहिल शेख, जुबेर खान, अरशद शेख, मुसरान मंसूरी, तोहेल खान, हफीज घोसी, तनवीर शेख, शादाब शेख, रईस कामदार, वसीम हुसैन सहित बड़ी संख्या में जायरीन एवं समाजजन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.