देवास। मदरसा अल जमिअतुल कद्रिया गरीब नवाज सियापुरा का जश्ने दस्तारे हिफ्ज 28 फरवरी को मोहम्मदी चौक पुराना बस स्टेण्ड पर हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में अतिथि अल्लामा मौलाना नियाजुल कादरी रजवी नूरी की तकरीर हुई। जामिया कद्रिया मदरसे के मौलाना सज्जाद अहमद रशीदी ने बताया कि मदरसे के 18 हाफिजों मुहम्मद खालिद रजा, मुहम्मद कमर रजा, मुहम्मद सैफी अली, मुहम्मद तारिक अनवर, मुहम्मद फरमूद रजा, अब्दुल बारी, मु. शाहनवाज आलम, मु. चिराग आलम, मु. इन्तिसार रजा, मु. वासिल रजा, मु. शाह फरीद, मु. आजम रजा, मु. अज्जम रजा, मु. नादिर रजा, मु. जमशेद रजा, मु. मुदस्सिर रजवी 11 से 17 वर्ष की उम्र में कुरआन हिफ्ज (कंठस्थ) कर लिया है। इस मौकेे पर अतिथियों द्वारा उलमाए किराम के हाथों से दस्तारे हिफ्ज का नायाब ताज रखा गया। हाफिजों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया।
Friday, 1 March 2019
Dewas - उलमाए किराम के हाथों से दस्तारे हिफ्ज का नायब ताज रखा | Kosar Express
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.