3490 करोड़ रुपए लागत की नर्मदा-कालीसिंध लिंक उद्वहन सिंचाई परियोजना के प्रथम चरण का भूमि पूजन करेंगे
देवास, सीहोर तथा शाजापुर जिलों की 01 लाख हेक्टेयर जमीन होगी
सिंचित, 282 गांवों को मिलेगा सिंचाई योजना का लाभ
साढ़े 16 करोड़ की लागत से नवनिर्मित टेक होम राशन संयंत्र का लोकार्पण भी आज
देवास। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज मंगलवार 26 फरवरी 2019 को देवास जिले के सोनकच्छ में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ मंगलवार को मंडी प्रागंण सोनकच्छ में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वे यहां नर्मदा-कालीसिंध लिंक उद्वहन सिंचाई परियोजना के प्रथम चरण का भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा टेक होम राशन के उत्पादन हेतु नवनिर्मित संयंत्र के लोकार्पण व जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 26 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:00 बजे इंदौर पहुंचेंगे तथा यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12:15 बजे सोनकच्छ-देवास आएंगे। यहां वे टेक होम राशन उत्पादन के संयंत्र के लोकार्पण, नर्मदा कालीसिंध-लिंक उद्वहन सिंचाई परियोजना तथा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ कार्यक्रम उपरांत दोपहर बाद 1:45 बजे सोनकच्छ से हेलीकॉप्टर द्वारा बड़वानी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्मदा घाटी विकास/पर्यटन मंत्री श्री सुरेंद्रसिंह बघेल करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लोकनिर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा रहेंगे। आयोजन के विशेष अतिथियों में उच्च् शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री तथा देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री जीतू पटवारी, जल संसाधन मंत्री श्री हुकुमसिंह कराड़ा, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील रहेंगे। आयोजन में विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी, देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, विधायक बागली श्री पहाड़ सिंह कन्नौजे, विधायक आष्टा श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत अतिथियों के रूप में उपस्थित रहेंगे।
नर्मदा-कालीसिंध लिंक उद्वहन सिंचाई योजनाप्रथम चरण
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि नर्मदा-कालीसिंध लिंक प्रथम चरण सिंचाई योजना से पाइप लाइनों के माध्यम से मालवा अंचल के तीन जिले देवास, सीहोर तथा शाजापुर को एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई का लाभ मिलेगा। परियोजना के लिए जल इंदिरा सागर जलाशय से ग्राम टांडा तहसील बागली होते हुए 3110 मि.मी. व्यास की दो पाइप लाइनों के उद्वहन किया जाएगा। प्रत्येक पाइप लाइन द्वारा 16.02 घन मीटर जल प्रति सेकंड की दर से 333 मीटर ऊंचाई तक उद्वहन होगा। एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हेतु कुल 32.04 क्यूमेक जल उद्वहन होगा। प्रथम चरण सिंचाई योजना की प्रशासकीय स्वीकृति 3489 करोड़ 82 लाख रुपए है। नर्मदा-कालीसिंध परियोजना के प्रथम चरण से मालवांचल के तीन जिलों देवास, शाजापुर व सीहोर के कुल 282 ग्राम लाभाविंत होंगे तथा एक लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी, इनमें देवास जिले की तहसील बागली, देवास, हाटपीपल्या, सोनकच्छ व टोंकखुर्द के कुल मिलाकर 241 ग्राम लाभांवित होंगे तथा 86 हजार 53 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। शाजापुर जिले के 22 ग्राम लाभांवित होंगे तथा 5 हजार 978 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। सीहोर जिले के 19 ग्राम योजना से लाभांवित होंगे और 8 हजार 35 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
2500 मी.टन क्षमता का पोषण आहार संयंत्र का भी लोकार्पण होगा
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि महिला आजाविका औद्योगिक सहकारी संस्था मर्यादित देवास द्वारा जिले की देवास तहसील के ग्राम खटांबा में नवनिर्मित 2500 मी.टन क्षमता का पोषण आहार संयंत्र का भी लोकार्पण होगा। इस संयंत्र में देवास सहित 09 जिलों में परियोजना स्तर (विकासखंड स्तर) तक पोषण आहार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त संयंत्र में लगभग 1800 मीट्रिक टन प्रतिमाह पोषण आहार का उत्पादन होगा। जिसकी दर 60 हजार प्रति मी. टन होगी तथा संयंत्र का वार्षिक टर्न ओवर लगभग 150 करोड रुपए का होगा। कलेक्टर डॉ. पांडेय ने बताया कि संयंत्र की कुल लागत 16.50 करोड़ रुपए है जिसमें भवन निर्माण हेतु लगभग 9 करोड़ रुपए की राशि तथा प्लांट के निर्माण स्थापना एवं अन्य मदों पर राशि लगभग 7.50 करोड़ रुपए हैं। उन्होंने बताया कि देवास संयंत्र में महिला आजीविका औद्योगिक सहकारी संस्था अंतर्गत 03 सघन जिलों में देवास, आगर तथा शाजापुर के 21 संकुल संगठन, 424 ग्राम संगठन सम्मिलित हैं। संयंत्र से संबंधित शेष 7 जिले आजीविका मिशन अंतर्गत वर्ष 2018-19 में सम्मिलित होने से जिले के तथा पूर्व के 3 सघन जिलों के शेष गठित होने वाले स्व सहायता समूहों, ग्राम संगठनों और संकुल संगठनों को भी इस समिति की सदस्यता प्राप्त होगी तथा तदनुसार लाभांश प्राप्त हो सकेगा।
ऋण माफी योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्रों का करेंगे वितरण
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा मंच से जय किसान ऋण माफी योजना में चयनित पांच हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा विद्युत वितरण कंपनी की इंदिरा किसान ज्योति योजना में तीन हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.