देवास। नागु खेड़ी बाईपास उज्जैन रोड पर रात्रि 9:00 बजे के करीब गंगाराम पिता निर्भय सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी भिमसी जो अपनी साइकिल से कमला नगर से अपने गांव भिमसी जा रहे थे, तभी दिलीप पिता सुरेश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी सिया मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 41 एमटी 2475 से रॉन्ग साइड आये और सामने साइकिल से आ रहे गंगाराम की साइकिल में जा घुसा जिससे साइकल पूरी तरह से टूट गई और दोनों के सिर में चोटें आई, सूचना मिलने 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के ईएमटी अफजल खान व पायलट मनीष पटेल ने प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय देवास में भर्ती कराया। वहीं मौके से दिलीप पिता सुरेश भागना चाहता था पर 100 डायल के जवान ने उसको भागने नहीं दिया।
देवास। नागु खेड़ी बाईपास उज्जैन रोड पर रात्रि 9:00 बजे के करीब गंगाराम पिता निर्भय सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी भिमसी जो अपनी साइकिल से कमला नगर से अपने गांव भिमसी जा रहे थे, तभी दिलीप पिता सुरेश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी सिया मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 41 एमटी 2475 से रॉन्ग साइड आये और सामने साइकिल से आ रहे गंगाराम की साइकिल में जा घुसा जिससे साइकल पूरी तरह से टूट गई और दोनों के सिर में चोटें आई, सूचना मिलने 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस के ईएमटी अफजल खान व पायलट मनीष पटेल ने प्राथमिक उपचार देते हुए जिला चिकित्सालय देवास में भर्ती कराया। वहीं मौके से दिलीप पिता सुरेश भागना चाहता था पर 100 डायल के जवान ने उसको भागने नहीं दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.