देवास। म.प्र.प.क्षे.वि.वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री (शहर) ने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचना देते हुए बताया कि आईपीडीएस योजना अंतर्गत विद्युत केबलीकरण कार्य किया जा रहा है। इस कारण 14 फरवरी से 21 फरवरी 2019 को प्रात: 11 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक बालगढ़, शंकरगढ़, सम्राटपुरी, बालाजी नगर, गणेशपुरी, मील रोड, लेबर कॉलोनी, अष्टविनायक मल्हार कॉलोनी, मल्हार धुनी, सिल्वर कॉलोनी, अमृत पार्क चंद्रलोक नगर, आलम नगर, बालाजी नगर, ईश्वर नगर, अम्बे नगर, गीताश्री कॉलोनी, सनसिटी-1, गौतम नगर वाला ट्रांसफॉर्मर, मृदुल विहार, बावड़िया, कृषि विज्ञान केंद्र, औद्योगिक केंद्र विकास निगम के क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्युत का प्रदाय आवश्यकतानुसार घटाया या बढाया जा सकता है।
Wednesday, 13 February 2019
Dewas - शहर के कुछ क्षेत्रों में विद्युत प्रदाय रहेगा बंद | Kosar Express
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आज तो 23 तारीख है फिर बिजली बाकी लाइट क्यों बंद है
ReplyDelete